विश्नोई समाज द्वारा खेजड़ी कटाई को पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुंदा मेघवाल की मौजूदगी में की मुलाकात बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बताया गया खेजड़ी राज्य वर्ष है तथा बिश्नोई समाज हमेशा पर्यावरण प्रेमी रहे मां अमृता देवी के वंशज हैं तथा जिस तरह से बीकानेर क्षेत्र में सोलर प्लांट में अवैध रूप से खेजड़ी की कटाई हो रही है उससे समाज आहत हैं जिस तरह से 363 शाहिद हुए थे उसी तरह पुनः बिश्नोई समाज को पेड़ पौधों वन्य जीव जीव जंतु आदि के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर खेजड़ी के पेड़ को बचाने के लिए करना पड़े इससे पहले सरकार खेजड़ी के पेड़ को कानून के तहत पूर्ण रूप से रोक लगाने का आदेश जिला कलेक्टर बीकानेर को देवें तथा जिस तरह बिकानेर जिला कलेक्टर ने विश्नोई समाज के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था इस लिए तुरन्त बिकानेर से हटाया जाए
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी
2,732 1 minute read