
नीमच-
बैंकों से निर्वाचन के दौरान संदेहजनक लेन देने पर कडी निगरानी रखी जाये और बडी राशि की निकासी एवं जमा करने की सूचना अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाये। नगदी का लेन देन या परिवहन पर भी निगरानी रखी जाये। मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण आदि का भी अनुविक्षण किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधि प्रवर्तन एजेन्सियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिए। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में पुलिस, आयकर, आबकारी, एसजीएसटी, सीजीएसटी,वन, रेल्वे एवं नारकोटिक्स आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में उक्त सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन व्यय पर प्रभावी निगरानी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र की संरचना, व्यय संवेदनशील पॉकेट, व्यय अनुवीक्षण सेल, पुलिस प्रेक्षक, खर्च संवेदनशील क्षेत्र,विवाह, समुदायिक भवनों में उपहार सामग्री, भोजन वितरण की जॉच टोकन के बदले उपहार, धन वितरण पर निगरानी, धार्मिक आयोजन, पूजा स्थानों, प्रथागत आयोजनों की निगरानी, किसी भी परिसर में नगदी या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की शिकायत पर उड़न दस्तों पीएसओपी, बैंकों से नगद निकासी का अनुवीक्षण, सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में पॉवर प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।