
रामगढ़ | साहू धर्मशाला के सभागार में श्री श्री रामनवमी महासमिति रामगढ़ जिले की बैठक संपन्न हुई। दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस अहम बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों ने आगामी 9 अप्रैल को मंगला जुलूस और शोभा यात्रा लेकर 17 अप्रैल को प्रमुख झाकियों को सम्मानित करने तक को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दीपक मिश्रा कहा की जिले के प्रत्येक गांव में शोभा यात्रा निकालने को लेकर जनजागरण कार्यक्रम जारी है जिससे कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न किया जा सके।
बैठक के दौरान संरक्षक के रूप में जगदीश शर्मा,बद्री विश्वकर्मा,वसूध तिवारी,विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दैनिक जागरण से परिवार से वरिष्ट पत्रकार दिलीप सिंह,एवं सचिव के दायित्वों हेतु धीरज साहू,सौरव नारायण सिंह एवम सुजीत सोनकर के नामों की घोषणा की गई। उक्त बातों की जानकारी देते हुए महासमिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की
इस अहम बैठक में मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर,महामंत्री,संतोष नायक,उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक,बीजू गोयनका,विनय शर्मा,सचिन चंदेवंशी,कोषाध्यक्ष रूपेश कुशवाहा,कार्यालय प्रमुख मनोज सिंह,शौरव नारायण सिंह,अंकित सिंह,धीरज साव इत्यादि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर अपने विचार रखें।