Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगाजीपुरताज़ा ख़बरें

उत्तरप्रदेश – कौन हैं गाजीपुर की DM IAS आर्यका अखौरी, जो हजारों की भीड़ में मुख्तार के भाई से अकेले भिड़ीं ?

मुख्तार अंसारी की अंतिम क्रिया के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी के बीच तीखी बहस हुई थी। अब गाजीपुर की डीएम चर्चा में बनी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर की जिलाधिकारी यानी डीएम आईएएस आर्यका अखौरी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मामला है माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी के जनाजे से जुड़ा हुआ, जहां हजारों की भीड़ में डीएम धर्म का अखौरी अकेले ही मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी से भिड़ गईं।

बांदा जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका शव शुक्रवार की देर रात गाजीपुर लाया गया। इसके बाद शनिवार की सुबह घर से मुख्तार का जनाजा उठा तो हजारों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए। इस दौरान गाजीपुर की डीएम से मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है।

आइए जानते हैं कि कौन हैं गाजीपुर की महिला डीएम

वह बिहार के पटना की रहने वाली हैं. आर्यका अखौरी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. आर्यका अखौरी बतौर गाजीपुर डीएम साल 2022 में जिम्मेदारी दी गई थी. बीते साल सितंबर में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसके बाद आर्यका अखौरी को बतौर गाजीपुरी डीएम जिम्मेदारी दी गई थी

आर्यका अखौरी मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की शिक्षा हासिल की है। दिल्ली में ही संघ लोक सेवा आयोग (upsc) की तैयारी की थी।

जिलाधिकारी के तौर पर पहला कार्यकाल भदोही में बीता है। इसके बाद दूसरी नियुक्ति गाजीपुर में हुई। इससे पहले वह बतौर उप जिलाधिकारी वाराणसी में 2015-16 में तैनात थीं। उसके बाद मेरठ की सीडीओ और लखनऊ में विशेष शिक्षा सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

गैंगस्टर की कार्रवाई को लेकर भी चर्चा में रही हैं अखौरी
पहली बार नहीं है जब डीएम आर्यका अखौरी ऐसे किसी नामी चेहरों के साथ भीड़ी हों। इससे पहले वह भदोही में गैंगस्टर और हथियार पर अपनी कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहीं। उन्होंने भदोही जिले में पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के साथ ही उनके कई असलहों का लाइसेंस निरस्त करने समेत कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखा था। आर्यका गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी कार्रवाई करती रही हैं।

अधिकारियों के जींस पहनकर ऑफिस आने पर लगा दी थी रोक

भदोही जिले में डीएम रहने के दौरान कर्मचारियों-अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहन कर कार्यालय में आने पर रोक लगा दी थी। भदोही जिले में उन्होंने अपनी तैनाती के समय टी शर्ट और जींस पैंट को प्रशासनिक अधिकारियों में बैन करने समेत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं |

क्यों हुई थी गाजीपुर की DM IAS आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी के बीच बहस?

मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च की रात बांदा जेल में हार्ट अटैक की वजह से हुई। 30 मार्च को गाजीपुर में उसके पैतृक कब्रिस्तान के पास दाह संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस-प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगाई हुई थी। लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में वहां भीड़ जुटी हुई थी।

इस पर डीएम ने कहा कि आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली है. पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा. परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं. इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा, वह यहां आकर मिट्टी देगा. अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता.

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!