ताज़ा ख़बरेंबाराबंकी

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने काट डाले सरकारी पेड़

कवरेज करने गए दलित पत्रकार को पीटा, मोबाइल छीन कर दी जातिसूचक गालियां

सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने काट डाले सरकारी पेड़, कवरेज करने गए दलित पत्रकार को पीटा, मोबाइल छीन कर दी जातिसूचक गालियां

निंदूरा-बाराबंकी।

सरकारी पेड़ काटने की सूचना पर कवरेज करने गए एक समाचार पत्र के क्षेत्रीय प्रतिनिधि को भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने रास्ते मे रोककर जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसकी डायरी और मोबाइल फ़ोन भी छीन लिया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित पत्रकार ने घुंघटेर थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित पत्रकार रंजीत रावत ने बताया कि वह एक दैनिक अखबार का क्षेत्रीय प्रतिनिधि है। शनिवार को उसे सूचना मिली कि घुंघटेर थाने के सराय सहबाज गांव में सड़क किनारे लगे करीब एक दर्जन सरकारी पेड़ों को भाजपा नेता राजन सिंह व ग्राम प्रधान रामेन्द्र सिंह ने अपनी दबंगई के बल पर काट लिया है।

मौके पर पहुंच कर देखा तो सूचना सही निकली। जिसके बाद उसने अपने मोबाईल फोन से काटे गए पेड़ो की फोटो व वीडियो बनाई तथा आस-पास मौजूद लोगों से मामले की जानकारी एकत्र कर अपनी डायरी में दर्ज कर लिया।पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि समाचार संकलन करके जब वो वापस जाने लगा तो रास्ते में भाजपा नेता राजन सिंह व ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह ने उसे रोक लिया। दोनों उसे जाति सूचक गालियां देते हुए पेड़ के खींचे गए फोटो व वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। फोटो न डिलीट करने पर उसकी पिटाई कर दी तथा मोबाइल फोन छीन लिया। लोगों को आता देख दोनो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घुंघटेर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि समाचार संकलन के दौरान मारपीट और मोबाइल छीनने की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

रिपोर्ट विपिन कुमार

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!