Uncategorizedताज़ा ख़बरें

सांडी पुलिस व आबकारी टीम ने भारी मात्रा में देशी शराब सहित आरोपी को दबोचा

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग दो लाख की शराब बरामद

 

पुलिस व आबकारी टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में देशी शराब व अन्य सामग्री सहित आरोपी को किया गिरफ्तहरदोई।आगामी लोकसभा चुनाव व आचार संहिता के मद्देनजर स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित देशी शराब की दुकान से भारी मात्रा में देशी शराब व अन्य सामग्री सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव व आचार संहिता के मद्देनजर अबैध शराब व अपमिश्रित शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सांडी पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में देशी शराब की दुकान पर छापा मारकर मनोज कुमार पुत्र सूबेदार निवासी कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई को 54 पेटी में 2430 पौआ देशी शराब जोशीला ब्रांड देशी शराब टेट्रा पैक में,32 पौआ खुला हुआ एक पेटी में देशी शराब जोशीला ब्रांड टेट्रा पैक में तथा तीन प्लास्टिक की बोतल में क्रमशः 01 लीटर अपमिश्रित देशी शराब एवं 300 एमएल अपमिश्रित देशी शराब,03 अदद इंजेक्शन (डिस्पोवेन),चार अदद सीरेंज,,05 अदद फेवीक्विक,एक अदद सूजा बरामद करते हुए धारा 60/64/7 आबकारी अधिनियम व धारा 419 /420 पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!