ताज़ा ख़बरें
Trending

road accident rajasthan

श्री गंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के चूनावढ़ में एक कार की रोड बस से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक महिला को श्रीगंगानगर भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार, पंजाब से पांच एनआरआई का एक परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए कार से पदमपुर, श्री गंगानगर जा रहा था। इसी दौरान पदमपुर रोड पर चूनावढ़ भगवानसर गांव के पास तेज रफ्तार बस ने कार को गंभीर टक्कर मार दी. टक्कर के बाद घटनास्थल पर हंगामा मच गया. यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!