ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशरीवा

रीवा से बङी खबर – *रीवा, फुडीज रेस्टोरेंट मे पुलिस का छापा संचालक गिरफ्तार अन्य स्थानो व रेस्टोरेंट में भी होगी कार्यवाई, केबिन में हुआ था रेप |

रेप में मामले में बना सह अभियुक्त, बीती शाम पुलिस ने दी थी दविश, उपभोक्ता कांप्लेक्स में संचालित है रेस्टोरेंट ?

रीवा -रीवा, फुडीज रेस्टोरेंट मे पुलिस का छापा संचालक गिरफ्तार अन्य स्थानो व रेस्टोरेंट में भी होगी कार्यवाई, केबिन में हुआ था रेप |

जानकारी के बाद उपभोक्ता कांप्लेक्स में संचालित रेस्टोरेंट में पुलिस कि दविश से हड़कंप मच गया. बीते दिन रेस्टोरेंट के अन्दर  बनी एक केबिन में  नाबालिक के साथ रेप की घटना हुई थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम रिस्टोरेट में दबिस दे दी. जिसके बाद रेस्टोरेंट में के अन्दर चल रहें देह व्यपार का खुलासा हो गया और रेस्टोरेंट के संचालक का भांडाफोड़ हो गया. हुआ यूं की रेप पीड़िता के शिकायत के बाद जब पुलिस की टीम जांच करने रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां का नजारा ही कुछ अलग था. रेस्टोरेंट संचालक ने दरवाजे के पीछे कुछ संदिग्ध केबिन का अलग निर्माण करवाया था. दबिस के दौराण पुलिस ने केबिन की जांच की तो एक केबिन से एक प्रेमी जोड़े को पुलिस के टीम ने रंगे हाथो पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथो संदिग्ध सामग्री भी लगी है युवक, युवती सहित संचालक और मैनेजर से पूछताछ की जा रही  है साथ ही कई बड़े राज खुलने कि है संभावना. पुलिस के टीम अब आगे के कार्रवाई में जुटी हुइ है|

केबिन में चल रही थी सेक्स की अवैध गतिविधियां मौके पर मिली आपत्तिजनक सामग्री युवक युवती प्रबंधन सहित कई  लोग हिरासत में है |

 

 

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!