अन्य खबरेआगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

स्कुल के छात्र छात्राओं के लिए विशेष गो कथा का हुआ आयोजन

  1. सुसनेर। सोमवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड के समीप स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर में स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए विशेष रूप से गौकथा रखी गयी। इस 1 घंटे की कथा के लिए प्रसिद्ध गो कथावाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती ने सभी भैया/बहिनों एवं समिति परिवार, अभिभावकों को गौ माता के अपने जीवन में महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया एवं सभी अभिभावकों को अपने-अपने घर एक-एक गौ माता अनिवार्य रूप से रखना इस विषय को भी विस्तारपूर्वक समझाया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र चंद्रावतसिंह चंद्रावत, सचिव प्रदीप बजाज, कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी, वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहें। सर्वप्रथम साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथि परिचय प्रदीप सोनी द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत श्रीमती सीमा राठौर एवं बुलबुल सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया। एवं अंत मे आभार प्राचार्य जितेंद्र गेहलोत ने माना।
इस अवसर पर निर्मल कुमार जैन, रामबाबू त्रिवेदी, मनोज सोनी, श्रीमती टीना राठौर, श्रीमती ममता कानुडिया, स्वाति जैन, चेतना प्रजापति, उमा कारपेंटर, रोशनी माली उपस्थित थे। उक्त जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी मनोज सोनी ने दी।
चित्र : सुसनेर के शिशु मंदिर के बच्चों के बीच गौकथा वाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!