ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसतना

सूरज सिंह परिहार (कोनी) के नेतृत्व एवं संयोजन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन जसो में किया गया

सतना : प्राप्त जानकारी अनुसार सूरज सिंह परिहार(कोनी)के नेतत्व एवम संयोजन में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन माँ ललित गोविंद नर्सिंग होम जसो में किया गया जिसमे 140 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया एवम 09 मरीजों को चित्रकूट भेजा गया,एवम अन्य मरीजों को ड्रॉप,चश्मा एवम उचित सलाह दी गई
कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य गुरुदेव भगवान श्री रांछोर दास जी महराज जी की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर एवम पुष्प अर्पित कर के श्री अल्पना उमेश प्रताप सिंह जी (जनपद अध्यक्ष नागौद),श्री बृजेश सिंह जी(जनपद सदस्य) श्री दीपक चतुर्वेदी जी (सद्गुरु जानकी कुण्ड चित्रकूट),श्री नांदीलाल कुशवाहा जी,श्री राम लखन पाण्डे जी,श्री प्रमोद शर्मा जी,श्री अनिल नामदेव जी,श्री पुष्पेंद्र सिंह जी,एवम सद्गुरु नेत्र चिकित्सक परिवार द्वारा की गई, जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
श्री दिलीप पांडे जी,श्री अवनीश सिंह जी अंटू,श्री दिलीप सिंह बेटू जी,श्री कुलदीप पांडे जी,श्री प्रिंस नामदेव जी,श्री विनीत सिंह जी चिंटू,श्री गोलू सिंह जी,श्री अमित नामदेव जी,श्री अमन द्विवेदी जी,श्री राहुल द्विवेदी जी,श्री छोटू सिंह जी,श्री रामकेश पांडे जी,श्री अनिरुद्ध पाण्डे जी,श्री धीरू सिंह जी,श्री अमन सिंह जी,श्री अभिषेक तिवारी जी, श्री, एवम अन्न आदि लोग एवम माँं ललित गोविंद नर्सिंग होम परिवार एवम सभी सम्माननीय सहयोगी जन,
सभी सम्माननीय सहयोगी जनो साथियों एवम मित्रो का ह्रदय से धन्यवाद एवम आभार आप सभी के सहयोग साथ के कारण ही ऐसे नेक कार्य करने को बल मिलता है ।
“एक कदम स्वस्थ भारत की ओर ,जब स्वस्थ रहेगा भारत, तो सुंदर रहेगा भारत,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!