
अंजड ।
गायत्री शक्ति पीठ पर लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए संसद निधि से दस लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर निर्मित होने वाले भवन के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री पूजन, गुरुपूजन, दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा करने के पश्चात हुआ। इस अवसर पर प्रमुख ट्रस्टी डा एल.एन. वडनेरे, जिला समन्वयक महेंद्र भावसार, मंडल अध्यक्ष राजा चौहान, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गेहलोद, सी. ओ. मो. राकेश चौहान मंच पर उपस्थित थे। सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा की समाज का पैसा समाज को ही दे रहे है गायत्री परिवार की व्यक्ति निर्माण , परिवार निर्माण की योजना और कार्य करने की शैली को नमन करता हु। संस्कृति चेतना को जागृत कर के समाज को सुधारने के प्रयास मात्र गायत्री परिवार ही एक ऐसी सस्था है जो निरंतर अपना कार्य कर रही है। सांस्कृतिक भवन के निर्माण में सांसद निधि द्वारा घोषित राशि दस लाख निश्चित ही लोक कल्याण के कार्य को गति प्रदान करेगी। अथितियो का स्वागत ट्रस्टी विजय काग, कमल पाटीदार, भारत जाट, शोभाराम पाटीदार, द्वारा किया गया। स्वागत भाषण नगर मंडल अध्यक्ष राजा चौहान ने किया। मंच संचालन पल्लवी शास्त्री और भूमि पूजन क्रम राजू परिवाज्रक ने किया।