आज शंभू बार्डर पर रहा शांति का माहौल, दिनभर सभी आला अधिकारी रहे मौके पर मौजूद।
पंजाब से दिल्ली कूच के चलते शंभू बार्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से एवं कानून व्यवस्था के अनुरूप पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वाह कर रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस पुरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। आज शंभू बार्डर पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा कोई भी उग्र रूप संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया गया। जिसके चलते पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के टियर गैस की कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा शुरू से ही किसान संगठन के साथ साथ अन्य सभी से अपील की जा रही है कि वे किसी भी तरह की कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ना करें। आज भी शंभू बार्डर पर आई जी सिबास कविराज, उपायुक्त डा शालिन, पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने हर परिस्थिति एवं गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। यहां बता दें कि पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए है। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।यदि कोई भी कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
2,504 1 minute read