77वां गणतंत्र दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने किया ध्वजारोहण
सूरजपुर, 26 जनवरी 2026/ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर परिसर में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिसने देश को लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। उन्होंने सभी से संविधान के मूल्यों को अपनाते हुए ईमानदारी, अनुशासन और कर्मठता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों पर है और बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को बेहतर सेवा देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।









