
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय पर आज रात्रि में एक मीटिंग रखी गई संगठन को मजबूत करने के लिए और कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने अपने पदाधिकारी से कहा की बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है उसको लेकर भी चर्चा हुई और जो गौ माता पर अत्याचार हो रहे हैं उसे विषय को लेकर भी वतलब हुई जल्द ही शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश में जन आंदोलन करने की रूपरेखा भी तय की गई जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर अनशन गीत किया जाएगा बैठक में कौन-कौन का नाम है शनि सनातनी मनोज सनातनी रोहित सनातनी शोभित सनातनी मोहित सनातनी शिवम सनातनी का नाम है समीर अभय सारस्वत भोले अतुल त्रिवेदी ओमकार उर्फ पप्पू हीरो का नाम है अंशु सनातनी चिंटू सनातनी आदि लोग उपस्थित रहे









