अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कसया NH28 पर एसी बस का दुर्घटना ग्रस्त

जनपद कुशीनगर कसया थानाक्षेत्र के हिरयरपुर के समीप NH 28 पर हुआ बड़ा सड़क दुर्घटना ,कई लोग घायल,बस ड्राइवर बस छोड़कर हुआ

जनपद कुशीनगर कसया थानाक्षेत्र के हिरयरपुर के समीप NH 28 पर हुआ बड़ा सड़क दुर्घटना ,कई लोग घायल,बस ड्राइवर बस छोड़कर हुआ फरार , बस में सवार यात्री परेशान ,कैसे पहुंचेंगे अपने घर , मौके पर पुलिस मौजूद ,घायलों अस्पताल पहुंचाया गया,बस में लगभग 50 यात्री थे सवार ,बस मे सवार यात्री ने बताया कि बस का किराया प्रति व्यक्ति 1500 से 2000 तक वसुला जा रहा है और कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है और यात्रियों ने यह भी कहा कि जब बस का एक्सीडेंट हो गया तो बस कम्पनी का कोई भी स्टाफ हमारी मदद नहीं कर रहे है हम लोग अपने घर कैसे जाएंगे ,और यात्रियों ने जब बस कम्पनी में फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया,उसके बाद काफी समय तक NH 28 पर जाम की समस्या बनी रही ,पुलिस ने NH 28 को जाम मुक्त को कराया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!