
विकासखंड कादरचौक के कादरचौक गांव में लटकती जर्जर हाइटेंशन विघुत लाइन की चपेट में आने से ईरिक्शा चालक की हुई मौत

विकासखंड कादरचौक के थाना कादरचौक क्षेत्र के सिसईया गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ओंमकार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलाल ईरिक्शा चलाने का कार्य करते थे। वह आज मंगलवार को ईरिक्शा चलाने घर से निकले थे। कि थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक गांव में महाराम सिंह की दुकान के सामने खाद के कट्टे चढ़ाने के लिए अपने ई रिक्शा पर चढ़ा था। कि नीचे लटक रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में ओंमकार सिंह आ गया और उसे करंट लग गया। गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मंगलवार 5:00 बजे ईरिक्शा चालक ओंमकार सिंह को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। वहीं जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने ओंमकार सिंह के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।









