आगराउत्तर प्रदेश

मेधा एवं श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, आगरा द्वारा छात्राओं के लिए एक्सपोज़र टॉक का आयोजन

संवाददाता अजय शर्मा

मेधा एवं श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, आगरा द्वारा छात्राओं के लिए एक्सपोज़र टॉक का आयोजन

आगरा, 13 सितम्बर, मेधा एवं श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आज एक एक्सपोज़र टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती दिव्या बंसल ने छात्राओं को संबोधित किया।

 

अपने 20+ वर्षों से अधिक के अनुभव के आधार पर श्रीमती दिव्या बंसल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “करियर बनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने का माध्यम है।” उन्होंने छात्राओं को अपने डर से बाहर निकलने, बड़े सपने देखने और विभिन्न करियर मार्गों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने की। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें नए दृष्टिकोण और सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण प्रो. गाबा शर्मा, प्रो. अनुरम शेरी, डॉ. श्वेता शर्मा, सुश्री अंकितl सिंह तथा मेधा टीम से श्री अनुराग गुप्ता, श्री विवेक, सुश्री हिरा राज़ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

 

छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वक्ता से विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने साझा किया कि इस कार्यक्रम से उन्हें न केवल करियर से जुड़ी नई जानकारी मिली, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा।

मेधा संस्था युवाओं को करियर तैयारियों, उद्योग से जुड़ाव और आत्म-विकास के लिए निरंतर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

  आगरा  से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!