
मेरठ में शनिवार देर रात ईंटों से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। गनीमत रही कि उस वक्त कार के अंदर कोई नहीं था, वरना हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। यह हादसा लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुआ।
मेरठ में शनिवार देर रात ईंटों से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। गनीमत रही कि उस वक्त कार के अंदर कोई नहीं था, वरना हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। यह हादसा लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुआ।
हरि के पुल निवासी आस मोहम्मद टैक्सी के रूप में अर्टिगा कार चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार रात भी उन्होंने कार पुल के पास पार्क की और घर चले गए। इसी दौरान ईंटों से भरा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सीधा उनकी कार पर पलट गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक मौके से फरार
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार मालिक आस मोहम्मद भी वहां आ गए। भीड़ देखकर ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।













