
*🤝 यह उज्जैन शहर हम सबका है इससे आत्मियता रखें ,,,और किसी को नीचा दिखाने के लिए अपने शहर के विरुद्ध कोई पोस्ट ना करें,,, क्योंकि आज पूरी दुनिया की नजर उज्जैन पर है।। राजाधिराज बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए आ रहे हैं कृपया मन को बड़ा करें,,,,*
*🌹 अव्यवस्थाओं की बात पर घर बैठे कोसने से अच्छा है,,, सड़कों पर उतरकर नवाचार करें,,, हमारे घर में विवाह मांगलिक कार्य होते हैं तो हम हैरान परेशान हो जाते हैं आज 10 लाख श्रद्धालु उज्जैन में है,,,, निश्चित तौर पर बहुत कुछ अच्छा करने में थोड़ा बहुत छूट जाता है ऐसे मे तनाव न ले,,,*
*🌹बाबा महाकाल की नगरी का वैभव पूरी दुनिया में और तेजी से बड़े इसके लिए आप सभी उज्जैनवासियों से निवेदन है कि यदि नकारात्मक पॉइंट आपको कहीं पर भी नजर आए तो,,,, कृपया सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर गलत तरीके से पोस्ट ना करें,,, अधिकारी तो दो-तीन साल के लिए आते हैं चले जाते हैं उन पर भड़ास निकालने से अच्छा है हम स्वयं सुधार के लिए आगे आए,,,,, क्योंकि यह धार्मिक शहर हमारा अपना है*
*🤝 जिम्मेदार अधिकारियों या पत्रकारों तक सूचना भेजें,,, ताकि कमियों को दूर किया जा सके,,, सुविधा जुटाई जा सके अगर कहीं पर कोई अव्यवस्था दिखाई दे ,,,तो आपके सुझाव और शिकायत सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत करें ,,ताकि बाबा की सवारी में श्रद्धालुओं को भी दर्शन में सुगमता हो,,, लड़ाई मारपीट विवाद मात्र कुछ लोगों में होता है लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद पूरी दुनिया उसे देखती है ऐसे में आज के दिन कम कम नकारात्मक संदेश पोस्ट करने से बचे,,,, कमियों को ,,,,गड़बड़ियों को,,, अव्यवस्थाओं को सुविधा में बदलने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा कर देखिए आपको भी अच्छा लगेगा त्रिलोक न्यूज