
सांसद और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधि प्रकोष्ठ ने खंडवा में शासकीय विधी महाविद्यालय की फैकल्टी खोले जाने हेतु मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र,
खंडवा।। निमाड़ के खरगोन और बड़वानी जिलों में पूर्व से शासकीय विधी महाविद्यालय स्थापित है जबकि खंडवा और बुरहानपुर में शासकीय महाविद्यालय ना होने से विधि के क्षेत्र में अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को विधि की शिक्षा हेतु खंडवा से बाहर जाना होता है ऐसे में इंदौर भोपाल आदि बड़े शहरों में रहने खाने आदि के बड़े खर्चे को ग्रामीण क्षेत्र के और विशेष तौर पर गरीब परिस्थितियों के विद्यार्थी वहन नहीं कर पाते हैं जिसके चलते ऐसे विद्यार्थी में बीच में ही विधि की शिक्षा को छोड़ देते हैं। समाज सेवी व सुनील जैन ने बताया कि निजी महाविद्यालयो में उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है ऐसे में खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हुकुमचंद महाविद्यालय अथवा श्री नीलकंठ महाविद्यालय में 3 और 5 वर्षीय विधि शिक्षा हेतु उक्त महाविद्यालय में फेकल्टी स्थापना को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव के द्वारा खंडवा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के माध्यम से कल खंडवा पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही मांग पत्र सम्बन्धी फाइल सौपी।
विधि प्रकोष्ठ द्वारा विधि शिक्षा हेतु नीलकंठेश्वर कॉलेज में लॉ फैकेल्टी की मांग को खंडवा की विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर एवं महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने भी समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र जारी किए हैं।
श्री यादव ने बताया कि खंडवा में नीलकंठ महाविद्यालय में तीन वर्ष और 5 वर्ष की विधि फैकल्टी की स्थापना से खंडवा सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में शिक्षा अर्जन का लाभ प्राप्त होगा।
विधि प्रकोष्ठ की इस मांग का समर्थन करने और मुख्यमंत्री तक मांग पत्र पहुंचने के लिए विधि प्रकोष्ठ द्वारा सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तंनवे महापौर अमृता यादव भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर का भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोहन गंगराड़े रविन्द्र पाथरिकर, विजय चौधरी प्रेमांशु जैन, भानुप्रताप मौर्य अभिषेक मालाकार योगेश गुप्ता राकेश थापक अरुण दुबे हिरदेश बाजपेई रजनीश सोनी जसवंत परमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तंनवे महापौर अमृता अमर यादव भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर का आभार व्यक्त कर धन्यवाद अदा किया।