
अलीराजपुर से संवाददाता तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर जिले के जोबट थाने में निजी विवाद में वक बोर्ड कानून का हवाला देकर बोरा समाज के तीन युवकों के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया है अजीज नाम के युवक के घर के सामने आरो पानी की गाड़ी खड़ी थी अजीज का कहना था कि गाड़ी यहां से हटा लो ड्राइवर और अजीज के बीच इसी बात को लेकर कहासनी हो गई अजीज ने कहा मैं तुम्हारी शिकायत तुम्हारे सेठ से करने जा रहा हूं जब अजीज अपने परिजनों के साथ प्लांट के मालिक से मिलने पहुंचे और शिकायत कर बाहर निकले तो पांच लोगों ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया मारपीट की इस घटना के दौरान बोरा समाज के युवकों को आरोपियों ने कहा कि वक बोर्ड कानून का समर्थन करते हो तुम्हारे साथ ऐसा ही होना चाहिए कहकर जमकर मारपीट की मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हुए दो लोगों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर किया गया है पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ जानलेवा धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने एजी उर्फ़ सरफराज मुज्जू मोहसीन अदनान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है
फरियादी(अजीज के पिता)- मेरे लड़के के साथ में आज खिजर कॉलोनी में यह पानी का टैंकर लेकर बेचने के लिए आते हैं तो बीच में खड़ी कर देते हैं तो लड़के ने कहीं हॉर्न बजाया कि भाई हटा लिया तो इन्होंने नहीं हटाया और ऊपर से मेरे लड़के को एक थप्पड़ मार दिया मेरा लड़का दादाजी के पास गए जिसका ये प्लांट से ये पानी बेचने के लिए रोज आते हैं तो मेरा लड़का और उसका साला दो जने वहां पर गए कि अपन चल अपन दादा जी को शिकायत करते हैं कि भाई आपकी गाड़ी वाला ऐसा करता है करके तो उन्होंने वहां पे उन्होंने ऑफिस में जाके उनसे बात भी करी जब तक इन्होंने इनके पांच 10 गुंडों गुंडों को इन्होंने फोन लगा दिया कि अपने को वहां चलना है ये लोग वहां गए हुए हैं तो वो दादा जी से मिलके ने उनको बराबर बात बताई और वो बाहर निकले और इधर से यह लोग तीन बाइक लेके 10 गुंडे आ गए इन्होंने मेरे लड़के को मेरे उनके साले को उनके ससुर जी को तीनों जनों को इन्होंने बहुत मारा और लहूलुहान कर दिया सिर में चोट आई है एक के पैर में फैक्चर है और मेरे लड़के को अंदरूनी चोट लगी है और मारते भी गए और ये कहते हैं कि साले बोहरे बहुत दादागिरी करते हैं इन्हें ये बहुत आगे बढ़ते तो कमेंट करने वक्फ बारे में भी कमेंट करने लग गए और कहते यह बहुत समर्थन करते हैं मोदी जी का हमें सुरक्षा दी जाए क्योंकि हम बहुत अल्पसंख्यक हैं हम अल्पसंख्यक में अल्पसंख्यक हैं इसलिए हमें सुरक्षा प्रदान की जाए और इन ऐसे गुंडों लोगों से हमको सुरक्षा प्रदान की जाए और इनके खिलाफ कानूनी कड़ी कारवाई की जाए
क्या कहा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने
दोपहर की घटना है बोहरा समाज के तीन व्यक्तियों कोमुस्लिम समाज के पांच आरोपियों ने मिलकर जो है जानलेवा हमला किया है पुलिस ने इस 307 की धारा में प्रकरण पंजीब कर विवेचना स्टार्ट कर दी है 307 के अलावा भी धाराएं उसमें ऐड कर दी है
क्या कहा डॉक्टर अमित अजनार ने
दो पेशेंट आए हैं हकीमुद्दीन जो पेशेंट है उनके पांव में ज्यादा चोट आई है जो कि फ्रैक्चर जैसी हो सकती है जिसके लिए ऑपरेशन करवाया है और ताहा को सिर में चोट आई है है ना उसमें वहां पर टांके लगाए हैं उनमें उसकी आगे की जांच के लिए दोनों के लिए एक्सरे के लिए बुलाया है और हकीमुद्दीन को कच्चा पट्टा बंधवाने के बाद वार्ड में अपन शिफ्ट कर देंगे और उसके बाद हमारे ऑर्थोपेडिक सर्जन है डॉक्टर संजय सोलंकी सर और डॉक्टर कुमावत सर उनको बुला के आगे का उनका इलाज कराएंगे
एसडीओपी नीरज नामदेव ने क्या कहा
एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पुलिस द्वारा त्वरित रूप से आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 296, 115 (2), 351(2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है कुल पांच आरोपियों मेसे तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है, बचे शेष आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे, टीम उनकी तलाश कर रही है। शहर में दहशत फैलाने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।