उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम ने दिखाया रौद्र रूप, बुलडोजर से हटाए गए काली उर्फ नागिन नदी की जमीन से अवैध कब्जे

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम ने दिखाया रौद्र रूप, बुलडोजर से हटाए गए काली उर्फ नागिन नदी की जमीन से अवैध कब्जे

खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को बुलडोजर चलवाकर काली उर्फ नागिन नदी की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम मोनालीसा जौहरी का रौद्र रूप देख दहशत में आए अवैध कब्जेदारो ने मौके से हटने में ही अपनी भलाई समझी।बीते दिनों जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा से निकली काली उर्फ नागिन नदी का निरीक्षण करके इसको पुनर्जीवित कराने की मुहिम शुरू की है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गांव अंतवाड़ा से शुरू होने वाली काली उर्फ नागिन नदी की मौके पर पैमाइश कराकर चिन्हाकन करते हुए अवैध अतिक्रमणकारियों को मौके से खदेड़ दिया।तहसील में जनसुनवाई के पश्चात राजस्व टीम के साथ गांव अंतवाड़ा पहुंची एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने नागिन नदी की पैमाइश कराकर इसके रकबे पर अवैध अतिक्रमण करके बोई गई फसल को जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया। कुछ रकबे पर बोई गयी गेहूं की फसल को भी एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने मौके पर कटवा दिया। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में नदी अथवा सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा होने पर दोषियों के विरुद्ध एन्टी भूमाफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें जेल भेजा जायेगा।एसडीएम मोनालीसा जौहरी का रौद्र रूप देख अवैध कब्जेदारो ने मौके की नज़ाकत को भांपकर वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कराई गई कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में नागिन उर्फ काली पूर्वी नदी के पुनर्जीवित होने की आस जग गई है।उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा अन्य जनपदों में तैनात रहने के दौरान कई नदियों को पुनर्जीवित करा चुके हैं। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने बताया कि नागिन नदी को पुनर्जीवित करने की पहल के अंतर्गत प्रशासनिक अमले के साथ ही ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करने से नदी की साफ-सफाई कराई जायेगी। मौके पर राजस्व टीम में नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी, राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा, लेखपाल विजय आदि तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे

    Oplus_131072
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!