खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

22 अप्रैल को जिले के आनंद ग्राम पुनासला में एक दिवसीय आनंद अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

खरगोन ब्रेकिंग अपडेट

22 अप्रैल को जिले के आनंद ग्राम पुनासला में एक दिवसीय आनंद अल्प विराम कार्यशाला का आयोजन

 

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

17 अप्रैल को राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निदेशक श्री सत्य प्रकाश आर्य एवं श्री प्रवीण कुमार गंगराड़े वीसी के माध्यम से मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश भर के आनंद ग्रामों में 22 अपैल को एक साथ कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। खरगोन जिले के झिरन्या विकासखण्ड के आनंद ग्राम में शासकीय और अशासकीय 60 लोगों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला होगी। जिला नोडल अधिकारी श्री आरएन शर्मा व डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद श्री केबी मंसारे ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य गांव स्तर पर लोगों के जीवन में आनंद खुशहाली के लिए गतिविधियां हैं। प्रेरक विडियो फिल्म और सकारात्मक दिशा में कार्य के लिए शांत समय, मौन और मनोरंजक गतिविधियां मास्टर ट्रैनर द्वारा कराई जाएगी। इस अवसर पर लखनलाल पगारे, पप्पू यादव, क्षमा मिश्रा, निहाल सिंह मुजाल्दे, काजल यादव, सिया वर्मा, रमेश चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!