
ग्राम उर्दना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन*
ग्राम उर्दना, तहसील मौदहा, जिला हमीरपुर (उ.प्र.) में आज दिनांक 08 मार्च 2025 को जल आधारित विकास द्वारा टिकाऊ कृषि परियोजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन HDB फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड एवं बाएफ इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल लाइवलीहुड्स एंड डेवलपमेंट के सहयोग से किया गया। इस विशेष अवसर पर परियोजना ग्राम की 45 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में श्री ज्ञान सिंह (प्रोजेक्ट इंजीनियर) ने महिलाओं को उनकी आजीविका बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने BAIF द्वारा संचालित जल-केंद्रित विकास परियोजनाओं और महिलाओं की भागीदारी से होने वाले लाभों की जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार जल संरक्षण और टिकाऊ कृषि पद्धतियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर सकती हैं।
इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को न केवल जल एवं कृषि आधारित विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम की महिलाओं ने इस अवसर पर अपनी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया तथा परियोजना से जुड़कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संवाद और महिलाओं के उत्साहवर्धन के साथ किया गया।