अलीगढ़उत्तर प्रदेश

इस वर्ष दो दिन श्याम रंग में सराबोर होंगे अलीगढ़ के श्याम प्रेमी

श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति रजिo अलीगढ़ द्वारा इस वर्ष भव्य निशान यात्रा एवं श्याम वंदना महोत्सव का होगा दो दिवसीय आयोजन श्री खा

इस वर्ष दो दिन श्याम रंग में सराबोर होंगे अलीगढ़ के श्याम प्रेमी  श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति रजिo अलीगढ़ द्वारा इस वर्ष भव्य निशान यात्रा एवं श्याम वंदना महोत्सव का होगा दो दिवसीय आयोजन श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति रजि० अलीगढ़ की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य निशान यात्रा एवं श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन दो दिवसीय होगा। निशान यात्रा 23 मार्च (रविवार) को निकाली जाएगी, और 24 मार्च को भव्य भजन संध्या (श्याम वंदना ) महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आयोजन के प्रभाव को देखते हुए इस बार इसे और भी भव्य रूप दिया गया है। हज़ारों श्याम प्रेमी प्रत्येक वर्ष समिति द्वारा आयोजित निशान यात्रा में भाग लेते है और पूरे श्रद्धा भाव से बाबा को निशान चढ़ाते है ज्योति प्रज्वलन के उपरांत सभी को निशान वितरण किया जाता है जिसे प्रेमी अपनी छत पर लगाते हैजिससे श्याम प्रेमी अपने परिवार को पूर्णतया सुरक्षित महसूस करते हैं |

 समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग जी (बीडीके) ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को निशुल्क निशान उपलब्ध कराती है, जिसके लिए एक निशुल्क पंजीकरण लिंक व मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया है जिस पर श्रद्धालू मेसेज / व्हाट्सऐप पर अपना नंबर, नाम व निशानों की संख्या लिखकर या लिंक प्राप्त कर निशान नि:शुल्क बुक करा सकता है |

समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्याम प्रेमियों से पीले वस्त्रों में सुबह 7:00 बजे से मीनाक्षी पुल इमली वाली गली पर उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया है | निशान यात्रा 23 मार्च रविवार को प्रातः 7:00 बजे इमली वाली गली मीनाक्षी पुल से कलश बैंक्वेट हॉल ताला नगरी को प्रस्थान करेगी

श्रृद्धालुओं को निशान का वितरण प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक ही होगा |

समिति के महामन्त्री विनीत वार्ष्णेय बंटी जी ने बताया कि श्याम वंदना महोत्सव 24 मार्च सोमवार को शाम 6:30 बजे से कलश बैंक्वेट हॉल तालानगरी में रखी गई है

 

 

अलीगढ़ वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा नंदू भैया जी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम से जोड़ने के लिए अलीगढ़ पधार रहे है

खाटू श्याम जी सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य सेवादार और पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन मन व धन से जुट गये है,

तैय्यारियां जोर शोर से चल रही हैं उक्त योजना में इस बार कई अलग व अनुठे दृश्य नजर आएंगे| प्रेस वार्ता की दौरन यतेन्द्र गुप्ता , अंकित गुप्ता, हर्ष कुमार ,कमल गुप्ता, दुर्गेश अग्रवाल ,डीके अग्रवाल, पुष्पेन्द्र शर्मा ,विशाल मित्तल, राजीव गुप्ता विकी ,हर्ष वर्धन गुप्ता ,हरीश सैनी ,विशाल विक्रम, सचिन अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल ,लवी अग्रवाल ,कमल अग्रवाल ,आदि उपस्थित रहे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!