अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

दुल्हन के भाई की हत्या का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

सुकरौली, हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में पिछले बुधवार की रात एक बजे बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था।

सुकरौली, हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में पिछले बुधवार की रात एक बजे बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था। बारातियों ने दुल्हन के दो भाइयों व एक रिश्तेदार पर चाकू से ताबड़ तोड़वार कर घायल कर दिया। हमले में दुल्हन के बड़े भाई अजय पासवान की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना की रात ही एक आरोपी तथा शनिवार को दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के तीसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ला, एसआई संतराज यादव, हेड कास्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र पाल, नीरज सिंह के साथ पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी कि आरोपी का लोकेशन हाटा कोतवाली के महुआरी तिराहे पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दूसरे अभियुक्त अनिकेत पासवान पुत्र रामजनम पासवान निवासी जोगियाबुजुर्ग थाना रुद्रपुर जिला देवरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस ससंबंध में हाटा कोतवाल सुशील शुक्ला ने कहा कि हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका था। दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!