ताज़ा ख़बरें

नेत्रदान का पुनीत कार्य करके कटारिया परिवार का ही नहींजैन समाज का नाम किया रोशन

चोमेला का हुआ नाम रोशन

रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा

 

नेत्र दान महा दान

चोमेहला के कटारिया परिवार के

केश्रीमल जी कटरिया द्वारा किया गया नेत्र दान और दो साल पहले इनकी श्रवाविका ने भी किया था नेत्र दान और किया परिवार का नाम और अपनी आत्मा का किया कल्याण

परिवार के सदस्य द्वार पहले भी

किया गया था नेत्र दान तभी केसरीमल जी कटरिया और उनकी पत्नी ने भी किया था तय की हमारी मृत्यु के बाद हमारी आंखे किसी ओर रोशनी दे ।

कोटा की प्रसिद्ध साइन इण्डिया फाउंडेशन परिवार सस्था द्वारा अपनी टीम के द्धारा भारत के किसी भी इस्टेड में दान किए

गए नेत्र को अपनी टीम के डाक्टरों द्वारा निकाल कर संस्था संस्था की लेबोरेटरी में रखी जाती है जहां से जरूरत मंदो को निशुल्क लगाई जाती डाक्टरों द्वारा मिली जानकारी में बताया गया की मृत्यु के 8 घण्टे के अंदर आंख को निकली जाती

और डाक्टर द्वार बताया गया की

दो आखों से दो जरूअत मंदो को

रोशनी मिल सकती

अगर कोई और भी अपनी मृत्यु के बाद अपने जीवन का उधार और दो लोगो को रोशनी देना चाहे तो इस संस्था से कांटेक्ट करें। मो 9214979141

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!