ताज़ा ख़बरें

*खेडी के पास पाइपलाइन फूटने से जल वितर प्रभावित*

खबर नगर निगम से

*खेडी के पास पाइपलाइन फूटने से जल वितर प्रभावित*

खण्डवा:-खेडी के पास मुख्य जल प्रदाय पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण निम्न क्षेत्रों में जल वितरण प्रभावित रहेगा। नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिससे जल आपूर्ति पुनः सुचारु की जा सके।

*प्रभावित क्षेत्र:*

1. सर्किट हाउस क्षेत्र – गौतम नगर, वैकुण्ठ नगर, 6 नं. प्लेटफार्म
2. विट्ठल नगर क्षेत्र – सुंदर नगर, चीरा खदान, बाहेती कॉलोनी
3. झिलोद्यान क्षेत्र – पदम् कुंड, दुबे कॉलोनी
4. डाइट कॉलेज क्षेत्र – अशोक नगर, कोर्ट कॉलोनी

नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि आवश्यकतानुसार जल का उपयोग करें। जल आपूर्ति सुचारु करने के लिए संबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही कर रहा है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!