
ममला गांव घुसिया तहसील कोच जिला जालौन उत्तर प्रदेश का है बिजली बिभाग जेई अंकित सहनी जी ने गांव बालो से दस बारह हजार रुपए की मांग की थी हर माह लेकिन गांव में निवास करने वाले लोगों के कनेक्शन थे और जिन के कनेक्शन नही थे बो करबा रहे थे लेकिन जेई के आदेश अनुसार रूके हुए थे इसी बीच पैसा लेने जेई अंकित सहनी अपने कूछ लोगों के साथ आये थे और पैसे के लिए गांव के लोगो ने मना किया तो बस क्रोध कर के चले गए और फिर किस तरीके से झूठे बिडियो और फोटू ली और गांव के ही किसी को बिजली बिभाग चन्द कुआ के पास बुलाया और सभी के नाम उल्टे सीधे पूछ कर लिख कर मुकदमा दर्ज कराया है और जिस से नाम पूछे उस का नाम भी शामिल था लेकिन नाम बताने पर उस का नाम काट कर और लोगो पर लाखो रू का जुर्माना लगाया गया है जो भरने में और लडने में लाचार है क्यो की बो किसान है न्यूज़ रिपोर्टर राजीव चतुर्वेदी