गोटेगांव-पुलिस थाना गोटेगांव के बजरंग वार्ड में रहने वाले एक सदस्य के घर के सामने दहशत फैलाने के लिए बाइक से आए युवक सुअरमार बम फोड़ कर फरार हो गए। यह मामला पुलिस को ज्ञात होने पर मौके पर पहुंचने के बाद सीसी कैमरा को खंगाला गया और पुलिस ने आरोपियों के ािलाफ मामला दर्ज किया है। बीते रविवार की रात को बजरंग वार्ड में रहने वाले मनीष परसवार के घर के सामने सुअरमार बम फोड़ कर दहशत का वातावरण निर्मित किया गया है। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने सूरजसेन, विशाल कहार, छोटू चांदोरिया, नितेश वंशकार सहित अन्य दो के ािलाफ विस्फोट अधिनियम एवं अन्य धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया है। एसडीओपी भावना मराबी का कहना है कि गोटेगांव के बजरंग वार्ड में यह घटना रात के समय घटित होने पर पुलिस ने विवेचना करके आरोपियों के खिलाफ मामला कायम किया है। इसकी विवेचना जारी है।