![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0061.jpg)
थाना मूंदी द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में जमीन की क्रय विक्रय करने वाले ईनामी फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
खण्डवा-पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 305/24 धारा 419,420,467,468,469,471 भादवि में फर्जी रूप से रजिस्ट्री करने वाले ईनामी फरार आरोपी मो. लतीफ पिता नसरूददीन उम्र 39 साल निवासी संजय नगर नागचुन रोड खंडवा को गिर. किया गया
फरियादी सुमन बाई पति स्व. बसंतराव जेजुरकर निवासी खंडवा द्वारा एक आवेदन पेश किया गया था कि उनकी ग्राम गुयडा थाना मूंदी क्षेत्र में कृषि भूमि है जिसको किसी लुमाबाई बंजारा पति देवीसिंह बंजारा निवासी छनेरा के द्वारा फर्जी आधारकार्ड बनाकर मोहम्मद जुबैर खत्री तथा मोहम्मद जैद जोया दोनो निवासी खंडवा के द्वारा फर्जी रूप से क्रय कर ली गई है। उक्त आवेदन की जांच पर आरोपीगण लुमाबाई बंजारा, मोहम्मद जुबैर खत्री, मोहम्मद जैद जोया, शेख तोफिक, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फरीद तथा अब्दुल लतीफ के विरूद्ध दिनांक 26/07/24 को थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 305/24 धारा 419,420,467,468,469,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पुर्व मे 05 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके गये है। आरोपी मो. लतीफ घटना दिनांक से फरार चल रहा था,जिस पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 3000 रु. का ईनाम घोषित था। जिसे दिनांक 03.01.2025 को गिर. किया गया है।