छत्तीसगढ़महासमुंद

रावत जाति के संबंध में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अधिकारियों का सरायपाली में आगमन

सरायपाली:  यादव समाज के ‘रावत’ जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में दर्ज नहीं होने से हजारों युवा शासकीय योजनाओं एवं रोजगारों से वंचित हो रहे हैं। इस हेतु अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के द्वारा ‘रावत’ जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में स्थान देने हेतु हंसराज अहीर अध्यक्ष, केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को ज्ञापन एवं आवेदन दिया गया था। इसी तारतम्य में पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर के अधिकारियों का आगमन सरायपाली नगर के सर्किट हाउस में  23 दिसंबर को समय सुबह 9:30 बजे होगा। आयोग के अधिकारियों द्वारा ‘रावत’ जाति का क्षेत्रीय अध्ययन एवं समाज प्रमुखों से चर्चा किया जाएगा। सरायपाली, बसना एवं फुलझर अंचल के ‘रावत’ जाति से संबंधित समस्याग्रस्त सामाजिक सदस्यों को जाति से संबंधित दस्तावेज के साथ न्यू सर्किट हाउस, केंजुआ रोड़, सरायपाली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। यह जानकारी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद यादव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार यादव द्वारा दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!