ताज़ा ख़बरें

खरगोन के परमपूज्य संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि

खरगोन के परमपूज्य संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि

देपालपुर गौतमपुरा राम चंद्र शर्मा

खरगोन के परम पूज्य संत श्री सियाराम बाबा ने शाश्वत यात्रा की और प्रस्थान कर लिया 100 वर्षों से अधिक की आयु को प्राप्त कर बाबा ने अपने सत्वाच और अधिकतम एक साधन से असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को आलोकित किया
सियाराम बाबा एक जीवंत प्रेरणा थी उन्हें अपने तप त्याग और सेवा से मुझे क्षेत्र को आध्यात्मिक चेतना से भर दिया उनके सानिध्य और से शांति और दिव्यता का अनुभव होता है
बाबा के समर्पण और उनकी निस्वार्थ सेवा समाज के वर्ग के उदाहरण रही वे केवल एक संत नहीं बल्कि युग राष्ट्रवाद है उन्होंने लोक लोकमंगल को अपना धर्म और परोपकार को अपना कर्म माना श्री संत सियाराम बाबा कोu गौतमपुरा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई भजन कीर्तन के साथ भागवताचार्य पंडित कुलदीप परसाई प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती विपिन राठी रविन्द्र शर्मा गौरव जोशी महेश शर्मा अभिजीत शर्मा एवम अनेक लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!