शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्र में जमा करायें
खण्डवा 05 दिसम्बर, 2024 – खण्डवा जिले के सभी विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत आने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस जिनका नवीनीकरण 31 दिसम्बर, 2024 की स्थिति में समाप्त हो रहा है, उनके शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि लायसेंसधारी अपने आवेदन निकटतम लोक सेवा केन्द्र में निर्धारित आवश्यक दस्तावेज सहित जमा करावें ताकि नवीन शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदक को अपने नवीनतम रंगीन छायाचित्र के साथ आवेदन पत्र एवं संलग्न निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र प्राप्त करना होगा। लायसेंसी को विद्युत बिल बकाया नहीं होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अदेय प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। साथ ही आवेदक को वर्तमान में खण्डवा जिले में निवास संबंधी प्रमाण पत्र हेतु बिजली बिल या टेलीफोन बिल या राशन कार्ड इनमें से कोई एक की छायाप्रति जमा कराना होगी। साथ ही आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति तथा मूल शस्त्र लायसेंस संलग्न कराना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट की शस्त्र लायसेंस शाखा से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त की जा सकती है।
2,501 1 minute read