
पाली / कोरबा हरदीबाजार तहसील के ग्राम पंचायत चोढा के सरपंच अंबिका करपे ने अपने गावों में दिन रात सेवा करने वाले मितानीन को मितानीन दिवस पर साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित किया गया । सरपंच ने कहा कि मितानीन ही गावों के हर पारा गली मोहल्ले में घूमकर अपनी सेवा दे रहे हैं , वही मितानीन संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष प्रेम लता महंत के कहा कि आज हमे सम्मान किया गया है उसके लिए सभी मितानीन सरपंच का आभारी हैं जो हम जैसे मितानीन को आज मितानीन दिवस पर हमे सम्मान किया है । जिसमें चोढा सरपंच अम्बिका करपे , मितानीन संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम लता महंत , मितानीन सरोज करपे , फूल बाई , त्रिवेणी , हनुमान दास महंत , पत्रकार द्वारिका यादव , राजकुमार पोर्त उपस्थित थे ।