गाडरवारा- गत दिवस शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बारहाबडा के शिक्षक राजेश कुमार कौरव की सेवानिवृत्ति पर जिला गायत्री परिवार द्वारा सम्मान समारोह एवं उनकी काव्य कृति अभ्यंत का विमोचन स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया गया। विदित हो कि श्री कौरव गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता तहसील समन्वयक के दायित्व को निभाते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्री कौरव शिक्षक होने के अलावा कवि भी है । उनकी छात्र छात्राओं को शिक्षा देने के अलावा लेखन में भी रुचि रही है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जिला समन्वयक वृंदावन पटेल, सहसमन्वयक रामनारायण कौरव , गायत्री शक्ति पीठ नरसिंहपुर के प्रमुख ट्रस्टी थम्मन सिंह शर्मा, गाडरवारा शक्ति पीठ से प्रमुख ट्रस्टी आर पी सिंह द्वारा श्री कौरव को शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए ।इस अवसर पर आध्यात्मिक काव्य गोष्ठी के साथ शिक्षक राजेश कौरव सुमित्र की काव्य कृति अभ्यंत का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव , सतीश तिवारी सरस , वृंदावन पटेल, आर पी सिंह, जगदीश प्रसाद दुबे के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना राजेन्द्र राय द्वारा तथा पुस्तक समीक्षा सतीश तिवारी सरस द्वारा प्रस्तुत की गई ।काव्य गोष्ठी में आध्यात्मिक रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोता भक्ति भाव में झूम उठे।काव्य गोष्ठी में विजय नामदेव वेशर्म, वृंदावन बैरागी,अवधेश कौरव, पी एस पूर्णिया, रामनारायण कौरव, केशव पचौरी, विनीत नामदेव, सुनील सोनी, वृजबिहारी विराट, महेश उरदया, ड्रां राजेन्द्र दुबे, राजेश कौरव सुमित्र तथा वीरेन्द्र पटेल द्वारा काव्य पाठ किया गया ।मंच संचालन करेली के कवि रामनारायण जी कौरव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में गीता प्रसाद कौरव, सत्यनारायण पटेल, उत्तम सिंह, मुन्नी लाल कौरव ,वैद्य कृष्णकांत गुप्ता,श्री मति राजकुमारी कौरव, जितेन्द्र वर्मा, धनीराम वर्मा, अशोक मिर्धा, भरत प्रजापति, रामनरेश कौरव, शिवकुमार कौरव,श्रीहर पटवा, मूलचंद शर्मा, विनोद श्रीवास्तव,राजेन्द्र कटारे, मधुसूदन पटैल के अलावा सैकड़ों गायत्री परिजनों की उपस्थिति रही।
खंडवा: जल गंगा संवर्धन अभियान की तैयारियों का विधायक कंचन तनवे ने लिया जायज़ा, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे शिरकत
5 hours ago
जल संवर्धन के इस पुण्य कार्य में आम जन की भी सहभागिता जरूरी, ,,महापौर अमृता यादव,,
7 hours ago
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा,लावारिश 34 गौ वंश पकड़े*
7 hours ago
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री पटेल 21 अप्रैल को खण्डवा में विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
7 hours ago
जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियाँ, दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल संरक्षण का सन्देश
8 hours ago
जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 48 वारंट तामील एवं 187 जिलाबदर, निगरानी व गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग
8 hours ago
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नवाकुर संस्था उमरिया के द्वारा गांव में लोगों को संदेश दिया
9 hours ago
पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण
9 hours ago
*गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी* *महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश* कटनी। नगर के शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्रों को स्कूलों के माध्यम से पठन पाठन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशाशन द्वारा शिक्षा उपकर की राशि से स्कूलों के उन्नयन सहित विकास कार्य कराए जाकर छात्रों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,निषाद स्कूल में शिक्षा उपकर की राशि से नगर निगम द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन शाला भवन में कराए जा रहे विकास कार्यों का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमति बीना बैनर्जी , जय नारायण निषाद, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी सहित निगम के उपयंत्री सुनील सिंह, शैलेन्द्र प्यासी स्कूल प्राचार्य श्री द्विवेदी जी सहित शाला के अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों, छात्रों हेतु पृथक पृथक टॉयलेट सहित वहां छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खिड़कियों में मच्छर जालियों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निषाद स्कूल में अध्ययनरत छात्र नवीन सिंह द्वारा 89 प्रतिशत अंक से पास होने पर सरकार द्वारा एक्टिवा गाड़ी प्रदान किए जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा शुभकामना देते हुए नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
9 hours ago
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी