अवैध हूटर सायरन , लाल – नीली बत्ती लगाने पर 24 वाहनों के चालान
अवैध हूटर – सायरन , लाल – नीली बत्ती व काली फिल्म लगाने वाहनों के विरुद्ध चल रहे अभियान तहत को एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने सारसौल चौराहे पर चेकिंग करवाई । इस दौरान 24 वाहनों के चालान काटे गए । यह अभियान 11 जून को शुरू हुआ था , जो 25 जून तक चलेगा । चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह – बत्ती युक्त वाहन , पांच ब्लैक फिल्म युक्त वाहन , चार हूटर सायरन , पद लिखे जाने वाले नौ वाहनों के चालान काटे । यातायात में अवरोध पैदा कर रहे 18 वाहनों के नो – पार्किंग में चालान किए गए । अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक लाल नीली बत्ती व हूटर सायरन वाले 48 , पुलिस कलर्स का प्रयोग करने वाले 101 व उत्तर प्रदेश शासन , केंद्र सरकार लिखे जाने के 164 वाहनों के चालान काटे गए हैं । इसके अलावा वर्ष 2024 में अब तक सीट बेल्ट के 5441 वाहनों के चालान काटे गए । इसी तरह मोबाइल का प्रयोग करने वाले 2349 , गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले 4335 , तेज गति में वाहन चलाने वाले 28916 , काली फिल्म लगाने वाले 142 वाहनों के चालान काटे गए ।