![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर भोजपुर के समीप दो बाइक के टक्कर में एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त युवक उत्तर प्रदेश के रेणुकूट रेलवे स्टेशन का निवासी बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह रेणुकूट से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था, इसी बीच भोजपुर के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल की इसकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिसके बाद यह दुर्घटना हो गया। इसके बाद आसपास के सहयोग से उसे उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।