
आज बदायूं में जोरदार बारिश हुई जिससे बदायूं क्षेत्र की जनता को गर्मी से चैन का सुकून मिला तेज हवा आधी के साथ बारिश हुई किसानो को बारिश से मक्का की फसल को नुकसान हुया। साथ में राहत भरी खबर यह भी जो बदायूं जिला हीट वेव से आग में जल रहा था ।बारिश से मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।