उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=टेम्पो चालक से झगड़ा करने में दो गिरफ्तार 

जोल्हूपुर मोड में ऑटो चालकों से विवाद करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। 

टेम्पो चालक से झगड़ा करने में दो गिरफ्तार

 

कालपी जालौन

 

जोल्हूपुर मोड में ऑटो चालकों से विवाद करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करके चालान कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर चौराहे में यात्री वाहनों तथा छोटे वाहनों का आवागमन निरंतर रहता है मंगलवार को आरोपी युवक सोनू पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम बारदौली तथा मोहर सिंह निवासी ग्राम हरकुंडी जिला हमीरपुर ऑटो चालकों से झगड़ा करने लगे। सूचना पाकर निकटवर्ती ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर उत्पात मचा रहे दोनों आरोपी युवको सोनू तथा मोहर सिंह को पकड़ करके शांति भंग धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया।

रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!