पोरसा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुक्तिधाम पोरसा में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नगर निरीक्षक रामनरेश सिंह यादव के द्वारा मुक्तिधाम का अवलोकन कर वृक्षारोपण किया गया तथा नारियल का भी वृक्ष लगाया गया।
प्रकृति प्रेमी टी.आई रामनरेश सिंह यादव ने पोरसा मुक्तिधाम में वृक्षारोपण तथा नारियल का पौधा रोपण किया आज पोरसा में डॉ अनिल गुप्ता मुक्तिधाम के रचनाकार ने पोरसा थाना प्रभारी राम नरेश यादव जी मुक्तिधाम का विंदुवार से अबलोकन कराया सत्यम,शिवम्.सुंदरम् की थीम पर बना मुक्तिधाम जो पर्यटक स्थल बन गया है उसके बारे में टी आई रामनरेश यादव को अवगत कराया तथा श्री यादव ने अपनी पसंद का नारियल का पोधारोपण व अन्य कई तरह के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने महाकाल की पाटिका और माला पहनाकर टी आई रामनरेश यादव का सम्मान किया।
इसके बाद टी आई रामनरेश यादव ने सुझाव पुस्तिका पर अपने विचार रखें और कहा यहाँ तो वास्तव में इस मुक्तिधाम में सुकून मिलता है यहां पर ओषधियों के वृक्षों से मिलने वाली आक्सीजन से रोग प्रतिरोधक क्षमता जो मिलती है उससे मानव निरोगी रहता है इसलिए यह एक सुखद की अनुभूति हुई जो मेरे जीवन पहलीवार अनुभव किया है ,,इस मुक्तिधाम में रचनाकारों ने जो मेहनत की है उन सभी व मुक्तिधाम की टीम को धन्यवाद व साधुवाद देता हूँ l
2,521 1 minute read