बाइक चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
झारसुगुड़ा टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से चोरी की 5 बाइक जपत की है। इस संबंध में टाउन थाना में एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया बताया कि गत कुछ दिनों से शहर में एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही थी बहरामॉल के जय कृष्णा साहू ने गत 31 मई को अपने घर के सामने से दो बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी एसपी ने निर्देश पर एक टीम का गठन कर जांच शुरू की और शनिवार सुबह पुलिस की टीम ने एक आरोपित लेबनिकांत खंडित उरफ लडबनी को संदेश में पक ड़ा उसके पास से चोरी की एक बाइक मिली जब पूछताछ की तो वह कागज नहीं दिखा पाया व यह चोरी की होने की बात कही उसके बाद बताएं अनुसार उसके छह और साथी को भी पकड़ा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंतर्यामी सेठ उर्फ जपुन ,विभूति महापात्र, गणेश बछोर उर्फ रिंकू, ऐश्वर्या राज बेसन उर्फ मोटू, लक्ष्मण भीच उर्फ एलेक्स व मोहम्मद सहित उर्फ तुषार शामिल है एसडीपीओ ने बताया कि पहले सभी एक साथ गोवा में काम करते थे 5 6 महीना से ही यह लोग झारसुगुड़ा के बहरामल में रह रहे थेl इनका पकड़ने में पुलिस के एसआइ स्वाधीन सेठी डीके जीआर नायक विश्वजीत महाराणा प्रभाकर पात्र व हवलदार श्रीकांत नायक लोचन बीसी, रिंकू रोहिदास व अजीत कुमार मेहर शामिल थे।