Uncategorized

कुठला गल्ला मंडी स्थित सहनाई गार्डन मे भाजपाईयों ने मिलकर मिठा खिलाकर ढोल बाजे के साथ मनाया जीत का जशन ,संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी वी डी शर्मा को दी जीत की बधाई

कुठला गल्ला मंडी स्थित सहनाई गार्डन मे भाजपाईयों ने मिलकर मिठा खिलाकर ढोल बाजे के साथ मनाया जीत का जशन ,संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी वी डी शर्मा को दी जीत की बधाई

कटनी : कृषि मंडी रोड गल्ला मंडी स्थित सहनाई गार्डन मे भाजपाईयों ने मिलकर मिठा खिलाकर ढोल बाजे के साथ मनाया जीत का जशन, संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी वी डी शर्मा को दी जीत की बधाई , कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व भाजपा मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल, पर्व जिला अध्यक्ष राम रतन पायल, कार्य समिति सदस्य शशांक श्रीवास्तव व कटनी जिला के भाजपाइयो ने मिलकर संसदीयदीय क्षेत्र के प्रत्याशी वी.डी शर्मा जी को जीत की बधाई दी देते हुए बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने बताया कि कटनी जिले के लिए बड़ी हर्ष उल्लास का दिन है क्योकि हम लोगो के पूरे 5 साल संगठन और सत्ता के लिए हामारे सारे जन प्रतिनिधि जो लोगो की सेवा करते है आज उसका परिणाम का दिन था और हामारे इस क्षेत्र के यशस्वी सासंद जो इस क्षेत्र के प्रत्याशी भी थे वी डी शर्मा जिन्होंने मुड़वारा क्षेत्र से लगभग 86,87 हजार, 83,84 हजार बहोरीबांद विधान सभा और विजयराघवगढ़ विधान सभा से 83 हजार ऐसे हमारे कटनी जिले विधान सभा क्षेत्र से लगभग 2 लाख 75 हजार मतो से प्रचण्ड नीड देकर इस जीत से इतिहास रचा है।मध्यप्रदेश में  लोकसभा की 29 की 29 सीट बीजेपी के पाले में चली गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!