
आज का समय सोशल मीडिया का है। मोबाईल इंटरनेट कंप्यूटर मीडिया का आज के समय मे एक अहम स्थान भी है। इसके महत्व को नकारा नही जा सकता। इससे हमे समय रहते कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलती रहती है। परंतु कुछ मनचलों व अमानवीय व्यवहार करने वाले लोगों द्वारा इसका गलत उपयोग किया जाने लगा है। सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगो द्वारा दूसरों को बदनाम करने हेतु आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिए जाते है। कोई बिना सोचे गलत मैसेज वायरल कर देता है। यहां तक कि जन्मदिन वगैरह पर कुछ लोगो द्वारा तलवार से केक काटते हुए पोस्ट करते है। कई विद्वेष पैदा करने वाले पोस्ट भी सोशल मीडिया पर नजर आ जाते है इसपर समाज विरोधी पोस्ट भी दिख जाते है। यह सब कनूनन अपराध है।संचार माध्यम का उपयोग उचित व अच्छे कार्यो के लिए होना चाहिए। इसका गलत इस्तेमाल नही होना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हमारे सभी युवा बंधुओं से आग्रह है की आजकल जो मोबाईल,इंटरनेट कंप्यूटर का गलत उपयोग हो रहा है,उसे रोकने हेतु सभी को मिलकर एक साथ आवाज उठाना चाहिए, विरोध करना चाहिए।तभी जाके मोबाईल,इंटरनेट कंप्यूटर आदि का महत्व रहेगा क्योंकि सोशल प्लेटफार्म आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। इसका सदैव सही दशा मे उपयोग होना चाहिए। आइए हम सब मिलकर सोशल मीडिया को जीवनोपयोगी बनाने हेतु संकल्प लेकर इसका गलत उपयोग होने को रोकने हेतु आज ही अपना कदम आगे बढाये। ।। आपत्तिजनक पोस्ट पर आवाज उठाना हम सबके लिए जरूरी है।
।।धन्यवाद। ।