Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंराजस्थान

नीवाई एन.एच.52 पर खडे वाहनों का डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से करीब 150 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण सहित एक कार अपाची मोटरसाईकिल भी की गई जप्त

वन्दे भारत न्यूज़ टीवी लाइव

निवाई । (मनोज सोनी) जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में थाना निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपकड के क्रम से अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई मृत्युन्जय मिश्रा के पर्यवेक्षण में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना निवाई हरिराम वर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम उप निरीक्षक घासीलाल , हेड कांस्टेबल गजराज , हेड कांस्टेबल नीरज , कॉस्टेबल राधाकिशन , कॉस्टेबल शंकर द्वारा कार्यवाही करते हुये कस्बा निवाई एव एन.एच. 52 बाईपास निवाई पर खडे वाहनों से डीजल चोरी करने के आरोपी कमलेश पुत्र छीतरमल जाति माली उम्र 28 साल निवासी टोडी हरमाडा थाना हरमाडा जिला जयपुर हाल वनस्थली मोड निवाई थाना निवाई जिला टोंक को दिनांक 15 मई बुधवार को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से करीब 150 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण पाईप , कीप , जरीकेन, सहित चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन एक कार जप्त सहित ईलाका थाना चौंमू जिला जयपुर से चोरी की हुई एक बिना नम्बरी अपाची मोटरसाईकिल भी जप्त की गई । सीओ निवाई मृत्युन्जय मिश्रा ने बताया कि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे हेतु गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!