अन्य खबरेउत्तर प्रदेशचित्रकूटताज़ा ख़बरें

चित्रकूट – गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी ?

चित्रकूट के नयागांव रपटा से लेकर बूड़े हनुमान मंदिर तक मन्दाकिनी नदी गंदगी से बजबज़ा रही है , आलम यह है कि पन्नालाल घाट और आसपास सीढ़ियों में टनों मलबा जमा है l यहां आचमन करने में भी लोग उफ़ कर देते हैंl

मंदाकिनी चित्रकूट की जीवनदायिनी है इसकी रक्षा सुरक्षा पवित्रता और स्वच्छता बनाना हम सबका परम दायित्व होना चाहिए। नगर वासियों का भी प्रयास होना चाहिए। प्रदूषण न हो।

लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मंदाकिनी है। पूरे घाटो पर गंदगी का आलम हैं |हर दिन कोई न कोई नए लोग आते जाएं और सफाई कार्य में भागीदारी करें। नगरपालिका और सिंचाई विभाग के साथ कामदगिरि स्वच्छता समिति के लोगों को सफाई में ध्यान देना जरूरी है घास निकली है। मुक्तिधाम घाट के आसपास बेहद बदबूदार कचरे को बाहर निकाला गया। तमाम अधजले शव, उनके कीड़े पड़े बोरों में भरे कपड़े आदि मंदाकिनी के पानी को सड़ने पर मजबूर करते हैं ‌।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!