उत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा ख़बरें

अचानक सिर में उठा तेज दर्द और तड़पने लगा 32 साल का युवक, वाराणसी में जिम करते हुए चली गई जान

अचानक सिर में उठा तेज दर्द और तड़पने लगा 32 साल का युवक, वाराणसी में जिम करते हुए चली गई जान

  1. वाराणसी: धर्म और पर्यटन नगरी काशी से दिल दुखाने वाली खबर आई है। यहां सिद्धगिरी इलाके में 32 साल का युवक जिम में एक्‍सरसाइज कर रहा था। अचानक सिर में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर नीचे फर्श पर गिर पड़ा। पूरे जिम में अफरातफरी मच गई। आसपास एक्‍सरसाइज कर रहे लोगों ने युवक को तत्‍काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के जमीन पर गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।चेतगंज में पियरी इलाके के रहने वाले दीपक गुप्‍ता बॉडी बिल्डिंग का काम करते थे। वह हर रोज जिम में सुबह व्‍यायाम करने जाया करते थे। 1 मई को वह एक्‍सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान उनके सिर में तेज दर्द हुआ और वे अपना माथा पकड़कर जमीन पर बैठ गए। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। दीपक को अचेत होता देख आसपास मौजूद लोग परेशान हो गए। जल्‍दी से दीपक को अस्‍पताल पहुंचाया गया पर उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।व्‍यायाम करते हुए हुआ ब्रेन स्‍ट्रोक
  2. बताया जा रहा है कि एक्‍सरसाइज के बीच में दीपक को ब्रेन स्‍ट्रोक आया। दीपक के परिवार में पत्‍नी और दो बच्‍चे हैं। उनकी मौत के बाद परिवार के आंसू नहीं थम रहे हैं। मणिकर्णिका घाट पर दीपक का अंतिम संस्‍कार कर दिया गया है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!