
आगामी 26 अप्रैल किशनगंज लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर जावेद आज़ाद ने बेलवा, दामलबाड़ी, रतुआ, पहाड़कट्टा, पोठिया, चिचुवाबाड़ी खजूरबाड़ी, एवं अन्य चौक-चौराहे होते हुए ठाकुरगंज तक निकाली बाइक रैली एवं हर मुख्य बाज़ार मे किया गया जनता को सम्भोधित, इस जनसंपर्क रैली मे किशनगंज विधायक इज़्हारुल हुसैन, राजद नेता दानिश इक़बाल, सहित अन्य इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किशनगंज लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर जावेद आज़ाद के समर्थन मे लोगो को वोट देने को अपील किया, डॉक्टर जावेद आज़ाद के समर्थन मे हज़ारो की तादाद मे युवा गण मोटरसाइकिल रैली मे मौजूद रहे |