अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

हरदुआगंज में मां , बेटे व बेटी को पीटा , छेड़खानी भी की

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

हरदुआगंज में मां , बेटे व बेटी को पीटा , छेड़खानी भी की

 

हरदुआगंज । तालानगरी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शनिवार की शाम शराब पीने के बाद एक युवक को पीटा । उसे बचाने पहुंची मां और किशोरवय बहन को भी पीटने के साथ किशोरी से छेड़खानी की । घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पं . दीनदयाल संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है । पीड़ित के अनुसार ग्राम प्रधान ने भी आरोपी का साथ दिया ।

पीड़ित के अनुसार पड़ोसी रॉबिन पर जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं । कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है । शनिवार की शाम करीब छह बजे शराब के नशे में धुत रॉबिन और ग्राम प्रधान आए तथा गाली देने लगे । उनसे बचकर वह घर जाने लगा तो दोनों ने पीटना शुरू कर दिया । मां और बहन बचाने आई तो उन्हें भी पीटा । आरोपियों ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर कपड़े फाड़ दिए । थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं मिली है । अभी परिवार इलाज में लगा है । घटना के संबंध में कुछ वीडियो सामने आए हैं , जिनकी जांच की जा रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!