
सागर/खुरई। भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (बाबा साहेब) की जयंती रविवार को खुरई मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। इस दौरान खुरई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद किया और भारत के संविधान निर्माता के रूप में जो उन्होंने कार्य किए उसे विशेष रूप से याद किया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुरई के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं कांग्रेसजनों द्वारा संविधान को बचाने की शपथ ली। इस अवसर पर खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड.शाकिर खान ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में जो समानता व समरसता के लिए कार्य किया है वह उस समय के समाज बदलाव में एक क्रांतिकारी पहल थी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरविंदर चावला, आशु भाईजान, एड. चन्द्रशेखर मेशन, रामचरण अहिरवार, नवल सेन, अरमान मलिक, विजय सोलंकी, पप्पू सूर्यवंशी, विवेक लोधी, सुखलाल अहिरवार, गणेश मेशन, लक्ष्मण अहिरवार, पूरन अहिरवार एवं गंगाबाई अहिरवार सहित कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे।